फेसबुक पर दाऊद इब्राहिम के नाम से बनाई फर्जी आईडी, इमामों पर की गयी टिप्पणी


 


बरेली:- फेसबुक पर दाऊद इब्राहिम के नाम से फर्जी आईडी बनाई और कस्बे के कई संभ्रांत इमामों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिससे समाज में गुस्सा है। किसी युवक ने दाऊद इब्राहिम के नाम से फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर कस्बे के इमामो के खिलाफ आपत्तिजनक और असंवैधानिक पोस्ट किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गलत पोस्ट कर समाज के लोगों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इसलिए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एक सोचनीय पहलू यह है कि इन खुरापातियों के हौसले इतने बुलन्द है जोकि एक दुनिया के बड़े अपराधी के ही नाम से ही फेसबुक आईडी ही बना डाली है। इस कस्वे में फर्जी आईडी से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का सिलसिला पुराना चला आ रहा है पूर्व में फर्जी आईडी से एक पत्रकार के ख़िलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी। उसके बाद एक भाजपा नेता और अब इमामों के खिलाफ हुआ है लेकिन पुलिस को किसी भी मामले में कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है।।



बरेली मण्डल ब्यूरो:- कपिल यादव