एक बार फिर पुलिस और अंतरराष्ट्रीय शातिर लुटेरों में मुठभेड़, तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली


उत्तर प्रदेश(मेरठ):- मेरठ में दिनांक 14 मार्च 2020 को रात्रि लगभग 01:30 बजे थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत बिजली बंबा बाईपास रोड पर विश्वस्त सूत्र की सूचना के आधार पर  वाहन लूट करने वाले बदमाशों के द्वारा दिल्ली रोड पर कोई घटना कारित की जाएगी, इस सूचना  के आधार पर पर एसओजी प्रभारी श्री तपेश्वर सागर और उनकी टीम और थाना प्रभारी श्री रघुराज सिंह ब्रह्मपुरी की टीम के द्वारा चेकिंग की जा रही थी तो एक आईसर कैंटर तेज स्पीड में आ रहा था, जिसका पीछा करने पर वह जंगल की तरफ मुड़ गया और उसमें जो संदिग्ध व्यक्ति थे, वह जंगल में छिप गए। पुलिस टीम के द्वारा उनकी तलाश किए जाने के दौरान उनके  द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ जान लेने की नियत से फायरिंग शुरू कर दिया  गया। पुलिस टीम के द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई कार्यवाही में तीन बदमाश घायल हुए जिनके नाम क्रमशः ललित पुत्र डिल्लू सिंह निवासी धन्जू् थाना पल्लवपुरम उम्र 23 वर्ष, मोनू शर्मा उर्फ दुष्यंत पुत्र सत्यवीर निवासी जमालपुर थाना इचौली उम्र 24 वर्ष और रितिक उर्फ चोटी पुत्र सतीश वाल्मीकि निवासी दूल्हेडा थाना पल्लवपुरम उम्र 24 वर्ष गोली लगने से घायल हुए। जिनसे पूछताछ पर पता चला की उनके कुछ और साथी थे जो फरार हो गए हैं। उनकी भी तलाश के लिए पुलिस टीम के द्वारा कांबिंग की गई तो  दो और बदमाश गिरफ्तार वे हुए, जिनके नाम क्रम से कमल हसन पुत्र सलीम अहमद निवासी शेखूपुर बहेड़ी जनपद बरेली और विकास वर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र खेमराज सिंह निवासी कृष्णा नगर थाना पल्लवपुरम उम्र 23 वर्ष है। इन बदमाशों से तीन तमंचा और भारी मात्रा में जिंदा  व खोखा कारतूस और आईसर कैंटर गाड़ी और 4 मोबाइल बरामद हुए। इन बदमाशों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला  कि इनके द्वारा मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, उत्तराखंड और दिल्ली में कई घटनाएं  की गई हैं जिनका पृथक से सत्यापन कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त  पूछताछ में पता चला  आज दिल्ली रोड पर किसी ढाबे के पास यह रुककर रेकी करते  करते और मौका पाते ही किसी ट्रक को लूटने की योजना थी। इसके साथ ही एक व्यापारी को भी एक-दो दिन के अंदर लूटने की इनकी  योजना थी। इस प्रकार इनकी गिरफ्तारी से यह दोनों घटनाएं होने से बच गई। बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि इनके पास से जो बरामद आईसर कैंटर है, उसको इन्होंने 8 मार्च 2020 को लूट कर ड्राइवर को जानी थाना क्षेत्र में बांधकर डाल दिए थे, जिसका अभियोग जानी थाना पर पंजीकृत है ।इसके अतिरिक्त दौराला थाना क्षेत्र में  01 मार्च  2020 को गद्दों से भरा हुआ एक ट्रक  लूट लिया गया था ,जिस से संबंधित अभियोग थाना दौराला पर पंजीकृत है और उस ट्रक को पुलिस की चेकिंग के डर से इनके द्वारा छोड़ दिया गया था। जिसको दौराला पुलिस ने बरामद कर लिया था ।घायल बदमाशों को तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया ।इनसे विस्तृत पूछताछ किया जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।


कार्यवाही करने वाली टीम
इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर,हे.का.तहजीब खान,कुर्बान चौहान, निशांत चौधरी, कंचन यादव, गुरदीप सिंह, तरुण यादव, सौरभ यादव, सुशील भाटी प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपुरी रघुराज सिंह, si मनोज कुमार व उनकी टीम।



मेरठ ब्यूरो:- मुकेश ठाकुर