जमीयत उलेमा ए हिंद के नायाब सदर हाजी अजीजुर्रहमान का संगठन के लोगो ने किया सम्मान


मुजफ्फरनगर:- जमीयत उलेमा ए हिंद के नायाब सदर हाजी अजीजुर्रहमान का आज उनके कार्यालय रुड़की रोड पर जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों ने बुके देकर सम्मान किया है। जिसमें बाहर से आए वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया की हाजी अजीजुर्रहमान ने जिस तरह लॉक डाउन में कार्य किया है। उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि हाजी अजीजुर्रहमान ने लॉक डाउन के दौरान मस्जिदों में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमातियों की गोर फिक्र की, और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुचाने का प्रयास किया। आपको बता दें लॉक डाउन के शुरुआती दौर में ही तबलीगी जमात से जुड़े जमातियों को जनपद की कई मस्जिदो में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। जिनकी जांच भी कराई गई।तो वही सभी की रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद जमातियों के सामने अपने घर जाने की बड़ी समस्या सामने आ रही थी।इसी को अमलीजामा पहनाते हुए जमीयत के नायाब सदर हाजी अजीजुर्रहमान ने प्रशासन से मिलकर जमातीयो की समस्या बताई और उनके समस्त कागजात पूरे कराकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया।आज पूरे जनपद में कोई भी जमाती किसी भी मस्जिद में क्वॉरेंटाइन नहीं है।जिसको लेकर आज जमीयत उलेमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया है।


मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार