मुजफ्फरनगर:- जनपद मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर की। जहां पर कुछ प्रवासी मजदूर लखीमपुर खीरी से मुजफ्फरनगर में काम धंधा कर परिवार का पालन पोषण करने के लिए आए थे। लेकिन वैश्विक महामारी के चलते किए गए। इस लॉग डाउन ने इन गरीबों के सामने मुसीबतो का पहाड़ खड़ा कर दिया है। आप खुद देख सकते हैं कि यहां पर ये 35 से 40 लोग बद से बदतर हालत में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। जब हमने इनसे बात की तो उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा।कि हम लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। खाने-पीने का कोई जुगाड़ नहीं है।कारोबार भी बंद पड़े हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग नगों की माला बेचकर किसी तरह अपना गुजर बसर करते हैं। लेकिन लॉग डाउन के कारण सभी काम धंधे बंद हो चुके हैं। इसीलिए अब हमारे सामने खाने पीने की बहुत बड़ी समस्या आ रही है। बच्चे भी भूख से कमजोर होते जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया। कि प्रशासन के द्वारा इस पूरे लॉक डाउन में दो या चार बार ही मदद मिल पाई है।अब इतनी मदद से ये लोग कैसे जिंदा रहेंगे ये भी बड़ा सवाल है।इसी समस्या को देखते हुए इन लोगों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा। कि प्रशासन कोई व्यवस्था कर हम लोगों को हमारे घर तक पहुंचा दें।जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।और बच्चों को दो वक्त का खाना खिला सके।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार