गंगा नदी में हो रहा जल जीवों की तस्करी का अवैध कारोबार


रायबरेली:- कोतवाली क्षेत्र के जनेवा कटरा गांव से मछलियो व कछुओ को पकड़कर अवैध तरीके से बाहर भेजने का व्यवसाय जोरों पर जारी है। पुलिस की पकड़ से दूर इन तस्करों को एक दिव्यांग युवक की शिकायत पर किसी तरह पकड़ा भी गया तो कुछ ही देर में सेटिंग सेटिंग कर उन्हें छोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि जनेवा कटरा गांव गंगा नदी के किनारे स्थित है। लाकडाउन के दौरान नदियों में नावे नही चलाई जा रही हैं इसके बावजूद तस्कर जलीय जंतुओं को पकड़ने के लिए बाकायदा नदी में नाव से जाकर जाल डालकर मछली व कछुओ को पकड़ने में जुटे हैं। इन्हें चौपहिया वाहनों में जनपद की विभिन्न बाजारों में बेचा जा रहा है। लंबे समय से चल रहे अवैध कारोबार की जानकारी सभी को है लेकिन कोई भी आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। गुरुवार को मामले की जानकारी एक दिव्यांग युवक ने पीआरबी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमें मछलियां लदी थी। चालक व दो अन्य युवकों को भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की जबकि अन्य लोग नदी में नाव डालकर मौके से फरार हो गए। पुलिस वाले शिकायतकर्ता दिव्यांग युवक को तहरीर देने के बहाने कोतवाली बुला लाए साथ ही पकड़ी गई मछलियों से लदी गाड़ी व युवक युवक भी कोतवाली लाए गए। यहां सेटिंग सेटिंग कर मछलियों से लदी पिकअप समेत पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया गया और शिकायतकर्ता को भगा दिया गया। भले ही मौके पर कछुए न मिले हो लेकिन चर्चा है कि काफी दिनों से मछलियों के साथ कछुओं की भी तस्करी जारी है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय का कहना है कि एक वाहन में थोड़ी मछलियां मिली थी। कोई शिकायत न होने के चलते उन्हें छोड़ दिया गया है।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई