उत्तर प्रदेश(बरेली):- होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए थाना शाही, मीरगंज व दुनका चौकी में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश चंद्र ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। सीओ जगमोहन बुटोला ने कहा कि होली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। इंस्पेक्टर शाही, मीरगंज ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार व चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर थाना व चौकी स्टाफ सहित कस्वे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव