शामली: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश(शामली):- शामली पुलिस और बदमाशों की एक बार फिर मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए हैं पकड़े गए दोनों बदमाश दिल्ली के बताए जा रहे हैं पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की बाइक एक देशी तमंचा जिंदा कारतूस व एक नजर चाकू भी बरामद किया है पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और पुलिस बदमाशों के अपराधिक इतिहास गैर जनपदों में खंगाल रही है।


दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर पटरी का है जहां पर कांधला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिए पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए मौके से दो शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवक शातिर किस्म के बदमाश हैं और दिल्ली के नरेला निवासी है दोनों शातिर बदमाशों ने अपने नाम नीरज है सोनू बताया है, पुलिस तलाशी में दोनों आरोपियों को के पास से एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक नाजायज चाकू और चोरी की बाइक बरामद हुई पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों के अन्य अपराधिक इतिहास भी गैर जनपदों में खंगाल रही है।


शामली ब्यूरो:- आकाश मलिक