विकलांग पति के साथ अनाथों की तरह बसर कर रही है जिंदगी
आवास लिस्ट में नाम होने पर भी कटवा दिया गया पीड़िता का नाम
उत्तर प्रदेश(बांदा):- सरकारों के द्वारा चलाए जा रहे जनहित कार्य में चाहे जितनी योजनाओं को संचालित किया जाए। लेकिन वास्तविकता कुछ और ही नजर आती है। जैसा कि जनपद बांदा में सरकारी योजना का लाभ न मिल पाने के कारण एक पीड़िता महिला ने तहसील दिवस में दी आत्महत्या करने की चेतावनी।
अनाथ की तरह बसर कर रही है पीड़िता विकलांग पति के साथ जिंदगी आवास लिस्ट में नाम होने पर डूंडा विभाग के लोगों द्वारा कटवा दिया गया आवास लिस्ट से नाम।
बांदा के नगर कोतवाली अंतर्गत बलखंडी नाका चौकी के पास जोगनी मंदिर के नजदीक रहने वाली पीड़ित महिला माया ने तहसील दिवस में आकर बताया है। कि सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल पाने के कारण जिल्लत भरी जिंदगी अपने विकलांग पति के साथ गुजार रही हू। डूंडा विभाग की दूषित कार्यप्रणाली बताते हुए कहा है कि आवास लिस्ट में मेरा नाम होने के बावजूद भी सर्वे के दौरान लेखपाल के द्वारा कटवा दिया गया। न ही मेरे पास शौचालय है और न ही आवास.. संबंधित विभाग के हजारों बार चक्कर काट चुकी हूं लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल सका। अंततः दिल में आता है कि आत्महत्या करके अपने जीवन लीला को समाप्त कर लूं।
बांदा ब्यूरो:- साकेत अवस्थी