सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस की अछल्दा रेल्वे स्टेशन पर ब्रेक बाइंडिंग हुई जाम


अधिकारियों ने रोकी नॉनस्टॉप ट्रेन
ब्रेक बाइंडिंग को ठीक करने में जुटी टीम


उत्तर प्रदेश(इटावा):- नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जा रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस की ब्रेक बाइंडिंग जाम हो गई। जिसके चलते ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन के निकट की खड़ी कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन में हुई ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किए जाने का कार्य विभागीय कर्मचारी करने में जुटे हुए थे।इन्जन के ठीक पीछे जनरल कोच में हुई थी ब्रेक बाइंडिंग जिससे थोड़ी देर के लिये मची थी यात्रियों में अफरा तफरी।


बुधवार को नई दिल्ली से पटना जा रही संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। जब वह कानपुर रेलखंड के सामहो रेलवे स्टेशन से होकर देर शाम 9:18 बजे गुजरी। उसी दौरान ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग जाम होने लगी। रेल कर्मचारियों ने ब्रेक बाइंडिंग होने के चलते उठ रहे धुएं को देखकर घटना से रेल अधिकारियों सहित स्टेशन अधीक्षक अछल्दा को अवगत कराया। अधिकारियों ने तत्काल ही नॉनस्टॉप ट्रेन को अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रोकते हुए विभागीय कर्मचारियों की टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची विभागीय कर्मचारियों की टीम ने ट्रेन में हुई ब्रेक बाइंडिंग को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई थी।


इनसेट
ब्रेक बाइंडिंग जाम हुई थी-सीपीआरओ


इटावा। इस मामले में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन की ब्रेक जाम हो गई थी। जिसको ठीक किया जा रहा है।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक