सहारनपुर: पुलिस और पशु तस्करों में हुयी मुठभेड़, पशु तस्करों को किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश(सहारनपुर):- जिला सहारनपुर पुलिस और पशु तस्करों में हुयी मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद थाना गागलहेड़ी पुलिस ने पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने मामले में सेटिंग गेटिंग कर आरोपियों को छोड़ा।


इन तस्वीरों में जिस पुलिस को आप देख रहे हैं वह सहारनपुर की थाना गागलहेड़ी पुलिस है जिन्होंने इलाके के एक सुनसान जगह पर छापेमारी कर पशु तस्करों के 2 ट्रक को पकड़ा जिनमे गौ-वंश के खाल के होने की सूचना सूत्रों द्वारा आ रही है।मौके पर पकड़े गए आरोपी एक ट्रक से दूसरे ट्रक में मरे हुए गौ-वंश के खाल को लाद रहे है और कुछ लोगों को थाना गागलहेड़ी पुलिस ने ज़मीन पर लिटा रखा है।वही एक दरोगा जी आरोपियों को डराने के लिए हाथ मे पिस्टल लेकर घूम रहे हैं जैसे कि इन ज़मीन पर लेटे हुए आरोपियों का अभी एनकाउंटर करना हो।


जब इस बाबत थाना गागलहेड़ी प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ट्रक में खाल लदे हुए थे और उनका ट्रक खराब हो गया था जिस कारण वो लोग एक ट्रक से दूसरे ट्रक में खाल लाद रहे थे उनकी गाड़ी का कागज़ चैक कर छोड़ दिया गया है।


एक बात यहाँ समझ मे नही आ रही है कि अगर गाड़ी में गौ वंश नही था तो उन लोगों को ज़मीन पर लिटाकर उनके हाथ पीछे क्यों करवाये गए और फिर गागलहेड़ी थाने के दरोगा जी भला बिना किसी कारण हाथ मे पिस्टल लेकर क्यों वहाँ घूम रहे थे। इन सबसे पुलिस पर एक सवालिया निशान जरूर खड़ा होता है।


सहारनपुर रिपोर्टर:- आज़म ख़ान