सत्ता पक्ष के दबाव में पीड़ित पर ही पुलिस ने दर्ज़ कर दिया मुकदमा
एसपी से मिलने पहुँचा पीड़ित, लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- बीते दिनों बछरावां विधायक राम नरेश रावत के गुर्गों की गुंडई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिस वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा था कि मौके पर विधायक राम नरेश रावत व बछरावां थाने की पुलिस भी मौजूद थी जिनके सामने विधायक के गुर्गे अपना तांडव कर रहे थे। अब यह मामला तूल पकड़ रहा है घटना के सामने आने के बाद बछरावां पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में उल्टा पीड़ित ड्राइवर दुर्गेश कुमार पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया जिसको लेकर पीड़ित ड्राइवर दुर्गेश कुमार व गाड़ी मालिक शशिकांत मिश्रा अब पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचे हैं और अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय से न्याय की गुहार लगाई है मीडिया से बात करते समय पीड़ित चालक ने बताया कि उस रात वह गाड़ी लेकर बछरावां से लखनऊ की ओर जा रहा था तभी बीच में शिवगढ़ बाईपास का रास्ता सकरा होने के चलते ही सामने से आ रहे विधायक राम नरेश रावत के काफिला और उसकी गाड़ी आमने-सामने थी बस फिर क्या था विधायक राम नरेश रावत के गुर्गो ने पीड़ित ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी जिसका वीडियो वायरल हुआ मारपीट की सूचना किसी अज्ञात ने गाड़ी चालक के मालिक को दी जिसको लेकर मालिक मौके पर पहुंचा और मौके पर पहुंचे मालिक ने देखा कि पुलिस की मौजूदगी में विधायक राम नरेश रावत के सामने उनके गुर्गे तांडव कर रहे थे इसके बाद भी पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखकर बछरावां पुलिस ने उल्टा पीड़ित ड्राइवर दुर्गेश कुमार पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया वहीं इस पूरे प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने संज्ञान में लेकर बछरावां पुलिस को जांच करने के आदेश दिए हैं।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई