उत्तर प्रदेश(रामपुर):- एक ही परिवार के 4 बच्चों की ज़हरीली चाय पीने से बिगड़ी हालत, जिला अस्पताल ने किया बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर।
थाना अज़ीमनगर क्षेत्र में ख़ौद का मजरा गांव में एक ही परिवार के 4 बच्चों की जहरीली चाय पीने से बिगड़ी हालत परिजन पहुंचे लेकर जिला अस्पताल। अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद किया मुरादाबाद रेफर। वही एमरजैंसी में तैनात डॉ टी पी सिंह ने बताया कि चार बच्चे कोई जहरीला पदार्थ खाए हुए जिला अस्पताल में आए थे जैसा कि उनके परिजनों ने बताया था कि डिब्बे में रखा हुआ कोई पाउडर की चाय बनाकर पी ली जिससे उनकी हालत बिगड़ गई जिला अस्पताल लाए 4 बच्चों में से 3 बेहोश आए थे और एक बच्चा थोड़ा होश में था। जिनको हालत गम्भीर होने की वजह से बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।
रामपुर संवाददाता:- वासिक उन्नबी ख़ान