उत्तर प्रदेश(रामपुर):- जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने समर्पण एक प्रयास संस्था द्वारा जिला जेल के सामने बनवाए गए शौचालयों का लोकार्पण किया।उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आमजन की सुविधा के दृष्टिकोण से आगे आकर ऐसे कार्यों को बढ़ावा देना अत्यंत सराहनीय है। प्रत्येक संगठन को आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर बेहतर सेवाएं मुहैया कराने में अपनी महती भूमिका निभानी चाहिए, उन्होंने संस्था द्वारा शौचालयों के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा संस्थाओं को आगे आकर कार्य करने के लिए कहने पर इसकी पहल करने वाली संस्था का कार्य अत्यंत सराहनीय है इस दौरान समर्पण एक प्रयास संस्था के लोगों ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह, शाल भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला जेल पहुंचकर महिला बैरक में महिलाओं को फल भी वितरित किए। संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा लगभग एक साल से हर सोमवार को सीनियर सिटीजन क्लब पर जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क भंडारा कराया जाता है ,संस्था द्वारा समाज को एक शव वाहन समर्पित किया चुका है और आज इस शौचालय को जिलाधिकारी द्वारा समाज को समर्पित किया गया है मैं संस्था के सभी सदस्यों का समाजसेवा के कार्य करने के लिये धन्यवाद तथा आभार व्यक्त करता हूँ तथा आगे भी संस्था द्वारा आमजनों के लिए बेहतर कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, राजू गुप्ता, रमेश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, सरिता सिंघल, खालिदा जरीन, चन्दन रस्तोगी, मनोज गोयल, रितेश अग्रवाल, राजू सैनी, विवेक अग्रवाल, राजेश कन्नौजिया, सचिन अग्रवाल, सौम्य अग्रवाल, संदीप सोनी, संजय गुप्ता, रहमान खान, मनोज गोयल, वीरेश सिंघल, संदीप अग्रवाल सोनी, सचिन अग्रवाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रामपुर रिपोर्टर:- वासिक उन्नबी ख़ान