घर मे खूब उड़ा रंग, अबीर गुलाल, एक दूसरे को रंग से किया सराबोर
इटावा:- सैफई में कल मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी यादव ने जमकर होली खेली जहां राजलक्ष्मी यादव ने तेज प्रताप यादव को अबीर गुलाल लगाकर रंगों से सराबोर कर दिया वहीं उन्होंने परिवार व गांव की महिलाओं से भी होली खेली होली की तस्वीरें राजलक्ष्मी यादव ने अपने ट्विटर पर अपलोड की है कल गुरुवार 12 मार्च को सांसद तेज प्रताप यादव की पत्नी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री राज लक्ष्मी यादव ने अपने ट्विटर पर अपने पति तेज प्रताप यादव परिवारी जनों के साथ होली की तस्वीरें अपलोड की तस्वीरें अपलोड करने के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी तस्वीरों पर बधाई दी राजलक्ष्मी समाजसेवी धार्मिक स्वभाव की महिला है और ट्विटर पर सक्रिय रहती हैं इस बार होली पर गांव की जो भी महिला उनसे मिलने गई तो उन्होंने बिना रंग लगाए किसी को भी वापस नहीं आने दिया। होली पर देर रात्रि गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित होता रहा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव भी मौजूद रहे।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक