फतेहगंज पश्चिमी में शिक्षकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शुरू


उत्तर प्रदेश(बरेली):- परसाखेड़ा बीआरसी में गुरुवार से पांच दिवसीय निष्ठा कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाइट प्राचार्य व उप निदेशक शशि देवी शर्मा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डाइट प्राचार्य व उप निदेशक शशि देवी शर्मा ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण शिक्षकों को जहां सकारात्मक सोच से युक्त करता है, वहीं उन्हें अपने अधिगम में तकनीकी उपकरणों को करने के लिए प्रेरित भी करता है। बीएसए विनय कुमार ने कहा कि जो गतिविधि और चर्चा इस प्रशिक्षण मे किया जाएगा, उसे धरातल पर उतारने की जरूरत है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षक राहुल यदुवंशी, केआरपी विनोद कुमार, उमेश चंद्र, नवनीत गुप्ता, सुमेर लाल राठौर व मोहम्मद अतीक द्वारा दिया जा रहा हैं। शिक्षकों को प्रशिक्षण एनसीआरटी के कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी विषयों के लिए बताया कि स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल, ज्ञान को विद्यालय के बाहर, जीवन के साथ जोड़ना, सुनिश्चित करना कि अधिगम रटने की विधियों से परे रहें। पाठ्यचर्चा को समृद्ध बनाना ताकि यह पाठ्यपुस्तकें पर केंद्रित न रहकर बच्चों का सर्वागिण विकास कर सके। परीक्षाओं को अधिक लचीना और कक्षाकक्ष के जीवन के साथ समेकित करना, देश की लोकतांत्रित नीति के अंदर सरोकारों का ध्यान रखते हुए निर्णायक पहचान को पोषण देना। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। मौके पर काफी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव