फार्मेसी कॉलेज द्वारा कोरोना वायरस के लिए किया गया जागरूक


चौ0 सुघर सिंह फ़ार्मेसी कालेज में कोरोना वायरस से वचाव की जानकारी छात्रों को दी गई


उत्तर प्रदेश(इटावा):- चीन के वूहान क्षेत्र से निकला कोरोना वायरस कई देशों में फैल चुका है। इसी को देखते हुए जिले में चौधरी सुघर सिंह फार्मसी कॉलेज ने भी इस वायरस से सतर्क रहने की अपील की है। कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति विभाग सचेत है और इसकी जागरूकता के लिए विध्यार्थियों तथा आमजन को जानकारी दी जा रही है। कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता केवल सतर्क और जागरुक रहने की है।लोगों को अभिवादन के लिए ‘नमस्‍कार’ को अपनाने को कहा है। उनका कहना है कि हाथ मिलाने से संक्रमण का खतरा अधिक है इसलिए दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्‍कार के जरिए अभिवादन करना बेहतर है। इसके लिए किसी बीमार, जुकाम, निमोनिया ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क से बचें। मास्क पहनें, अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार ना छुएं। साथ ही हाथों को बार-बार साबुन से धोएं।


साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण साधारण सर्दी-जुकाम के लक्षणों से मिलते जुलते हैं। इसमें नाक बहना, खांसी, गले मे खराश, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण उभरते हैं। ऐसी स्थिति में स्वयं उपचार नहीं लेकर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें। उन्होंने बताया कि लक्षण पाए जाने पर लापरवाही नहीं बरते, बल्कि उपचार के लिए तुरंत नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करें। 


अब तक कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है, ज्यादातर मामलों में लक्षण समझते-समझते काफी देर हो जाती है। फिलहाल ऐसे मामलों में दर्द और बुखार की दवाएं दी जाती हैं। उन्होने बताया, गुनगुने पानी से स्नान गले में सूजन और जुकाम में राहत देता है। संक्रमण होने पर ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ और पानी लें। नींद भरपूर लें।


इस मौके पर ग्रुप के मैनिजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव व डायरेक्टर डॉ0 संंदीप पाांडेय उपस्थित रहे| इसके साथ ही कॉलेज स्टाफ से ललित कुमार, सागर सिंह, सत्येंद्र सिंह, आशुतोष दुबे, अनुराग सिंह, विशाल सिंह, रिया माथुर, ममता कुशवाह, अभिषेक एवम उपवेन्द्र उपस्थित रहे|



इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक