पेट्रोल लेकर विकास भवन पहुंचे रोजगार सेवक, दी आत्मदाह की धमकी, मचा हड़कम्प


कैप्शन-पेट्रोल की बोतल व माचिस हाथ में लिए लेकर आत्मदाह की धमकी देता रोजगार सेवक गोविन्द सिंह व धरने पर बैठे रोजगार सेवक


तीन वर्ष से मानदेय न मिलने के कारण हैं परेशान


उत्तर प्रदेश(इटावा):- तीन वर्ष से मानदेय के लिए दर-दर भटक रहे रोजगार सेवकों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। वे अपने मानदेय की मांग को लेकर विकास भवन में धरना देने के लिए पहुंच गए। इस  बीच एक रोजगार सेवक पेट्रोल व माचिस लेकर पहुंच गया और कहा कि दोपहर तीन बजे तक मानदेय न मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा। जिससे हड़कम्प मच गया। पुलिस पहुंच गई बाद में सीडीओ द्वारा मानदेय भुगतान का आश्वासन दिए जाने पर यह रोजगार सेवक मान गए।


ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार सेवकों की नियुक्ति की गई थी। जो मनरेगा का काम करते हैं। इन रोजगार सेवकों का कहना है कि उन्हें तीन वर्ष से मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं दी गई है। जिसके चलते वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। वे आत्महत्या की कगार पर पहुंच गए हैं। यह रोजगार सेवक दोपहर को विकास भवन के नवीन सभागार के बाहर धरने पर बैठ गए। इसी बीच एक रोजगार सेवक एक बोतल में पेट्रोल तथा माचिस लेकर धरना स्थल पर पहुंचा और कुछ पेट्रोल भी अपने ऊपर डाल लिया। उसने कहा कि मानदेय का भुगतान तत्काल किया जाए यदि दोपहर तीन बजे तक मानदेय न मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा। इससे परिसर में हड़कम्प मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसको समझाने का प्रयास किया।


इस बीच सीडीओ डा.राजा गणपति आर ने रोजगार सेवकों को बातचीत के लिए अपने पास बुलाया। इन रोजगार सेवकों ने सीडीओ को अपनी सभी समस्याएं बताई तथा तीन सूत्रीय मांगे भी बताई। इनमें बकाया मानदेय का भुगतान किए जाने, ईपीएफ की सुविधा देने की मांग शामिल है। सीडीओ ने कहा कि मनरेगा से ही रोजगार सेवकों के मानदेय का भुगतान किया जाता है। इस संबंध में वे सभी बीडीओ को बुलाकर सोमवार की शाम को ही बातचीत करेंगे और जल्द ही रोजगार सेवकों के बकाया मानदेय का भुगतान कराया जाएगा। ईपीएफ की सुविधा के लिए भी शासन को पत्र लिखा जाएगा। सीडीओ के आश्वासन से संतुष्ट होने के बाद रोजगार सेवक शांत हुए और मानदेय मिलने की उम्मीद जताते हुए चले गए। इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक संघ के श्याम किशोर राजपूत, सुनील कुमार, बालकृष्ण, मलखान सिंह, राजीव कुमार, सतीश नागर, दिनेश यादव, विनोद कुमार, पुप्षेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।


इटावा रिपोर्टर:- राजीव शर्मा