पत्नी के मायके पक्ष ने लगाया था हत्या का आरोप
मानसिक तनाव में रहता था युवक, फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तर प्रदेश(बांदा):- यूपी के बांदा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है हालांकि युवक की मौत की वजह जो चर्चा में सामने आ रही है उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे..जो आज से 1 महीने पहले मृतक की पत्नी का शव भी फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। जिसके बाद से युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। मृतक की पत्नी निर्मला की मौत के बाद ..निर्मला के परिजनों ने निर्मला के ससुरालीजनों पर हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया था। जिसमें बबेरू पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें मृतक युवक.. उसकी मां बहन पिता और मृतक युवक का बड़े भाई शामिल थे। अब युवक की मौत के बाद से एक बार निर्मला की हत्या का आरोप बता रहा है की युवक अपनी पत्नी से कितनी बेइंतहा मोहब्बत करता था। जिसकी मोहब्बत में युवक ने पत्नी के मरने के 1 महीने बाद ही मौत को गले लगा लिया है।
मामला बबेरू कस्बे से सामने आया है जहां 7 फरवरी 2020 को निर्मला नाम की नवविवाहिता महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। मृतिका निर्मला के परिजनों ने निर्मला के पति सास ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखवाया था और निर्मला की मौत को हत्या करार दिया था ।हालाकि अभी नवविवाहिता निर्मला की मौत को महज 1 महीने ही बीते थे जिसके बाद आज होरीलाल निर्मला के पति ने भी उसी जगह जहां निर्मला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसी जगह पर खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है अब गांव में परिजनों में निर्मला और होरी लाल की 1 महीने के अंतराल मौत से लोगों पर कई तरह की चर्चा सामने आ रही हैं.. कोई मृतक पति पत्नी को हीर रांझा की तरह देख रहे हैं ..और दोनों की मोहब्बत और प्रेम की दाग दे रहे हैं। अब सवाल उठता है कि अगर दहेज के चलते निर्मला की फांसी लगाकर हत्या की गई होती तो शायद आज पति पत्नी की मौत के 1 महीने बाद खुद आत्महत्या नहीं करता ! घटना के बाद से परिजन और आसपास के ग्रामीणों में चर्चा का विषय बने हुए हैं निर्मला और होरीलाल हालाकी निर्मला की मौत को अभी एक ही महीने बीते थे। जिसकी मौत के बाद पुलिस ने पांच लोग खिलाफ मामला दर्ज किया था अब उस केस की शुरुआत ही नहीं हुई थी और पति की मौत से कई सवाल उठ रहे हैं। की अगर होरीलाल और उसके परिजनों ने दहेज के खातिर निर्मला की हत्या की होती तो शायद आज होरीलाल खुद को मौत के हवाले नहीं करता! लेकिन ये कायास लगाए जा रहे की कही सजा के डर से तो फांसी लगाकर खुद को नही खत्म कर लिया होरी लाल ने।
मामले की जानकारी देते हुए लाल भरत कुमार पाल अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बबेरू कोतवाली कस्बे एक 30 वर्षीय युवक होरी लाल का शव फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है कि आखिरकार आत्महत्या की वजह क्या थी अभी हाल ही में 1 महीने पहले मृतक की पत्नी की भी फांसी के फंदे पर लटककर मौत के मामले में जवाब देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया निर्मला नाम की महिला होरी लाल की जो की पत्नी है उसका भी आज से लगभग 1 महीने पहले उसी जगह पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला था। निर्मला की मौत के बाद निर्मला के परिजनों ने होरी लाल के साथ उसके माता-पिता व परिजनों के नाम से तहरीर दी गई थी। जिसमें दहेज उत्पीड़न से सम्बंधित मामले दर्ज किए गए थे हालांकि मामला अभी हाल ही में कुछ दिनो पहले दर्ज किया गया है मामले की तफ्तीश चल रही थी उसी दौरान आज मृतिका के पति ने आत्महत्या कर ली है पूरे मामले की जांच की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है!।
बांदा ब्यूरो:- साकेत अवस्थी