उत्तर प्रदेश(कानपुर):- उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने ससुरालवालों से दहेज के दो करोड़ रुपये मांगने के लिए पत्नी का नहाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि यह मामला कानपुर के स्वरूप नगर का है। पीड़ित महिला की तहरीर पर स्वरूप नगर पुलिस ने पति व ससुरालीजनों समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
तिलक नगर निवासी महिला की शादी 11 साल पहले स्वरूप नगर में हुई थी, उसके दो बच्चे हैं। महिला के अनुसार शादी में उसके परिजनों ने करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि इसके बावजूद पति व ससुरालीजन व्यापार करने के लिए दो करोड़ की मांग कर रहे थे। रुपए न देने पर ससुरालीजन उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
किसी तरह उसके परिजनों ने स्वरूप नगर में मकान और कार भी खरीदकर दे दी। इसके बावजूद आरोपित दो करोड़ रुपयों की मांग कर रहे थे। आरोप है कि पति ने एक दिन नहाने के दौरान उसकी वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। पीड़िता ने पति, सास-ससुर और दोनों मामा के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी।
रिपोर्टर:- संजय कुमार