मुज़फ्फरनगर: पुलिस का गुड वर्क, अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- क्राइम ब्रांच व थानां शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर घर मे छापेमारी करते हुए घर मे बन रहे अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपियों के पास भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे किए बरामद।


पुलिस लाइन स्तिथ सभागर कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आगमी कुछ दिनों में होली का पर्व व हम सभी लोगो की यही फल है कि यह होली का पर्व सफलता पूर्वक सम्पन्न हो, इसी कड़ी में जगह जगह चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है, वांछित आरिपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।वही इसी घटना क्रम में थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेंद्र क्राइम ब्रांच व टीम को बडी सफलता हाथ लगी है जिसमें थानां शाहपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने शाहपुर थानां क्षेत्र के अंतर्गत गांव तावली मर मुखबिर की सूचना पर सत्तार उर्फ ताहिर के मकान पर छापेमारी करते हुए दो व्यक्तियों को अवैध तमंचे बनाते हुए गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में 26 बने अदद तमंचे 315 बोर, 3 मस्कट 12 बोर, 2 मस्कट 315 बोर,1 तमंचा 12 बोर,1 तमंचा 32 बोर,9 तमंचे अर्धनिर्मित, 18 कारतूस जिंदा 315 बोर, 5 कारतूस जिंदा 12 बोर,3 कारतूस जिंदा 32 बोर व अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये है।पकड़े गए आरोपियों के नाम सत्तार उर्फ ताहिर पुत्र हाशिम अली व आजाद पुत्र जव्वार है दोनो ही आरोपी थानां शाहपुर क्षेत्र के गांव तावली के ही निवासी है।पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वे यह तमंचे 2 से 3 हजार रुपये के बीच मे अन्य जिलो में भी बेचा करते थे।पकड़े गए आरोपी एक शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी इसी कार्यो में जेल जा चुके है। इस माह के अंर्तगत यह चौथी तमंचा फैक्टरी है क्योंकि आगमी कुछ दिनों में ग्राम प्रधानी के चुनाव होने वाले है इसी बात को सतर्कता देखते हुए इस तरह के अभियान चलाए जा रहे और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, और गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम देने की धोषणा की गई है।


मुजफ्फरनगर संवाददाता:- संजय कुमार