मुजफ्फरनगर: महिला ने दीया एक साथ तीन बच्चों को जन्म देखने वालों का लगा तांता


उत्तर प्रदेश(मुज़फ्फरनगर):- जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। माता व नवजात शिशु स्वस्थ बताए गए हैं। एक साथ तीन बच्चों के जन्म से ग्रामीणों में कौतूहल बना हुआ है।


मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला लोकुपुरा उत्तरी में एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म देकर कौतूहल पैदा कर दिया। दो बेटों व एक बेटी को बच्चों को जन्म देने वाली संजू उर्फ़ आँचल यहाँ के निवासी संजय पाल की पत्नी हैं। संजू का ये पहला प्रसव है। संजू की डिलीवरी निजी अस्पताल में हुई है। परिवार में तीन बच्चों के जन्म से खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में कौतूहल बना हुआ है। संजय पाल मज़दूरी का कार्य करता है। सीमित आमदनी के बावजूद संजय ने पत्नी के इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखी। किंतु दो भाइयों के साथ जन्मी बहन को क्या कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल सकेगा। ये यक्ष प्रश्न भी खड़ा हो गया है। कन्या सुमंगला योजना का लाभ परिवार में दो बच्चों के जन्म पर ही मिलता है।



मुजफ्फरनगर रिपोर्टर:- संजय कुमार