मुजफ्फरनगर के 18 युवाओं को मिली लाखों की नौकरी, बडी कंपनी में हुआ प्लेसमेंट


उत्तर प्रदेश(मुजफ्फरनगर):- श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजे, मुजफ्फरनगर में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। जिसमें मानेसर गुरूग्राम की प्रतिष्ठित कम्पनी समवर्धना ऑटो कंपोनेंट लि0 द्वारा पॉलिटैक्निक (मैकेनिकल इंजी0) संकाय के छात्रां का चयन किया गया।


कम्पनी प्रतिनिधि सीनियर एच0आर0 मैनेजर द्वारा प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण लिखित परीक्षा एवम् द्वितीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। इस प्लेसमेंट ड्राईव के प्रथम चरण में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, सरकुलर रोड के पॉलिटैक्निक संकाय के 30 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें से 20 छात्रो को द्वितीय चरण के लिये चयनित किया गया। द्वितीय चरण में समवर्धना ऑटो कंपोनेंट लि0 के अधिकारियों द्वारा छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के उपरांत 18 विद्यार्थियों को चयनित कर आफर लैटर दिया गया। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, संस्था चैयरमेन एवं संस्था से ग्रहण उच्च कोटि की शिक्षण प्रणाली एवं अपने गुरूजनों को दिया।


इस अवसर पर चैयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्था के विद्यार्थी लगातार अपनी मेहनत एवं कौशल के द्वारा नामचीन कम्पनियों में उच्च पदों पर नौकरिया प्राप्त कर रहे है। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज विभिन्न तकनीकी कम्पनियों के लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रथम विकल्प बना हुआ है। कॉलेज एवं प्लेसमैन्टस सैल लगातार अपने विद्यार्थियों का सुनहरा भविष्य बनाने के प्रयासरत है। संस्था के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवम् कम्पनी से आये प्रतिनिधियों को भविष्य मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुडे रहकर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैन्ट प्रक्रिया को मजबूत बनाने का आग्रह किया और उन्हें संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह भेटकर धन्यवाद दिया।


श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के पॉलिटैक्निक संकाय के प्रधानाचार्य डॉ0 रविन्द्र कुमार सैनी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं संस्था के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैन्ट सेल की सराहना करते हुए कहा कि ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमैन्ट सेल के माध्यम से छात्रों की आकांक्षाओं और प्रतिभा को पूरा करने के लिये रोजगार के और भी विविध अवसर प्रदान हो रहे है। अन्त में संस्था के चीफ टै्रनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर पवन कुमार गोयल ने कहा कि टै्रनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग का मिशन छात्रों को अपने कैरियर की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करना है और उन्हे एक सफल, स्केलेबल और स्थायी पेशेवर के रूप में भविष्य के लिये तैयार करना है। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया का सफल बनाने में मैकेनिकल विभागाध्यक्ष ई0 आशीष कुमार तथा टै्रनिंग एण्ड प्लेसमेंट टीम के अक्षय वर्मा आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- संजय कुमार