मेरठ: आचार संहिता उल्लंघन मामले में भाजपा के कई दिग्गजों पर आरोप तय, आरोपी बोले 'हम बेकसूर हैं माय लॉर्ड'


उत्तर प्रदेश(मेरठ):- मेरठ में वर्ष 2012 में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नौचंदी थाने में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कई अन्य दिग्गज नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मामले में आज सभी आरोपी नेताओं की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान जहां कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए। वहीं, सभी आरोपी नेताओं ने अदालत के सामने खुद को बेकसूर बताते हुए राजनीतिक द्वेष के तहत खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाया। फिलहाल, अदालत ने अभियोजन पक्ष को 19 मार्च की तारीख देते हुए साक्ष्य प्रस्तुत करने का समय दिया है।


जिले की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के एडीजीसी सिराजुद्दीन अल्वी ने बताया कि वर्ष 2012 में नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित स्कूल में एक चुनावी सभा हुई थी। इस सभा में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्कालीन एसएचओ ने अपनी तरफ से थाने में भाजपा के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में भाजपा के वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, दक्षिण सीट से विधायक सोमेंद्र तोमर और पूर्व विधायक अमित अग्रवाल सहित भाजपा नेता चरण सिंह लिसाड़ी, वरुण गोयल और नीरज सिंघल आरोपी थे। आज इस मामले में स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने थे। जिसके चलते भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित अन्य सभी आरोपी भाजपा नेता आज कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सभी के खिलाफ आरोप तय किए गए। जिसके बाद अभियोजन पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 19 मार्च की तारीख दी गई है। उधर, कोर्ट से बाहर निकलने के बाद विधायक सोमेंद्र तोमर और पूर्व विधायक अमित अग्रवाल ने खुद को राजनीतिक द्वेष के तहत फंसाए जाने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं का कहना है कि ना तो उन्होंने कोई सभा की और ना ही आचार संहिता का उल्लंघन करके नारेबाजी। बहरहाल, इस मामले में कोर्ट क्या तय करता है यह भविष्य के गर्भ में है।


मेरठ ब्यूरो:- मुकेश ठाकुर