मौसम का यूटर्न- बारिश के साथ ओले भी गिरे... बढ़ी ठंड


उत्तर प्रदेश(बरेली):- करीब हफ्ते भर से गुनगुनी धूप खिला रहे मौसम ने गुरुवार को अचानक यू टर्न ले लिया। दिन में चटख धूप के साथ बादल की लुकाछिपी जारी रही, लेकिन शाम को अचानक गरज के बाद बारिश हुई। बारिश के साथ ओलों ने लोगों को हैरत में डाल दिया। मौसम के कुछ ठंड भी बढ़ गई। वहीं, मौसम विभाग ने तीन दिनों तक कमोवेश ऐसा ही मौसम बने रहने की बात कही है। कृषि विभाग ने किसानों को तिलहन समेत अन्य फसलों को काटने के बाद सुरक्षित रखने का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर डॉ जे पी गुप्ता के मुताबिक पिछले करीब तीन दिनों से बादलों के मंडराने का सिलसिला जारी था, लेकिन माहौल अनुकूल न मिलने से बारिश नहीं हो सकी। गुरुवार को सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ हावी होने लगा। रात आठ बजे गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई और ओले भी गिरे। दिन में तेज धूप खिलने से तापमान में दो डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम भी दो डिग्र्री बढ़त के साथ 16.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बताया कि अगले तीन दिनों तक शहर व कस्वे में ऐसा ही मौसम बना रहने की आशंका जताई है। इसलिए किसानों को फसलों को सुरक्षित रखने, कृषि विशेषज्ञों से संपर्क कर फसल में कीटनाशक आदि का छिड़काव करने और खेतों में पानी न भरने देने का सुझाव दिया है।


नुकसान की भरपाई के लिए हेल्पलाइन पर कॉल करें किसान
जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी ने किसानों से फसल को बारिश, ओले गिरने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने को कहा है। ताकि समय से नुकसान का आकलन कर उसकी भरपाई की जा सके। प्रगतिशील किसान डॉ. विकास वर्मा का कहना है कि बेमौसम हो रही बारिश से किसानों की गेहूं, गन्ना, तिलहन, दलहन और साग सब्जियां आदि बरबाद हो रही हैं। फसलों में रोग लगने की भी आशंका है। वहीं, प्रगतिशील किसान अनिल साहनी ने किसानों को खेतों में पानी इकट्ठा न होने देने, गेहूं की गिरी फसल को कीट और चूहों आदि से बचाने के लिए जरूरी उपाय करने को कहा है।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव