महिला दिवस: घरेलू हिंसा के विरुद्ध पिआरवी पर तैनात स्टाफ को किया गया ब्रीफ


उत्तर प्रदेश(मुज़फ्फरनगर):- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर घरेलू हिंसा के विरुद्ध एसएसपी अभिषेक यादव ने अभियान का शुभारम्भ,अभियान के अंतर्गत जनपद में समस्त पिआरवी पर तैनात समस्त स्टाफ को किया गया ब्रीफ


पुलिस लाइन स्तिथ मीटिंग हाल में एसएसपी अभिषेक यादव ने मीटिंग के दौरान बताया कि श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं की मदद के लिए चलाये गये अभियान के क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में जनपद के समस्त PRV स्टाफ को ब्रीफ किया गया।इस अभियान में महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा की शिकायत पर भी यूपी-112 त्वरित रिस्पांस करेगी तथा तत्काल मौके पर पहुंचेगी।112 पर कॉल करके पीड़ित महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। इसमें महिलाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद महिला युक्त PRV संबंधित महिला के घर जाकर विस्तृत जानकारी लेगी। इसके साथ ही आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भी समस्त PRV स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।वही इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आज यहां पर डायल 112 के समस्त स्टाफ को ब्रीफ किया गया है,आज महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस है, ओर जो महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित है,ओर उसकी शिकायत डायल 112 पर मिल रही है तो हमारी पिआरवी तुरंत घटनास्थल पर पहुँचेगी ओर घटना के संबंध में महिला पिआरवी उसकी जांच पड़ताल व अन्य जनकारी हासिल करेगी।ओर इसी के साथ साथ हम उस महिला का रिकॉर्डर अपने पास रिकॉर्ड रूम में रखेंगे,जिससे कभी अगर वह महिला दोबारा फोन कर सूचना की जानकारी देती है तो हम थानां स्तर से उन लोगो पर कार्यवाही भी कराएंगे।


मुज़फ्फरनगर रिपोर्टर:-  संजय कुमार