उत्तर प्रदेश(इटावा):- लोगो के अंदर अभी ईमानदारी जिंदा है जिसकी मिसाल समय समय पर देखने को मिलती रहती है। ऐसी ही मिसाल आज 108 एम्बुलेंस के चालक संजीव शर्मा ने पेश की। चालक संजीव शर्मा ईमानदारी दिखाते हुए जंसवन्तनगर में हाइवे के पुल पर हुए सड़क हादसे में घायलों के जेवरात सैफई के कुलपति राजकुमार को सौप दिए और घटनास्थल पर मिले मोबाइल पुलिस को दे दिए। संजीव की ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है 108 एम्बुलेंस के ड्राईवर संजीव शर्मा ने ईमान दारी के साथ मानवता का परिचय देते हुये घायलो के जेवरात का बैग सैफई के डा0 राजकुमार को जमा करा दिया जबकि उनके तीन मोबाइलो को जसवंतनगर पुलिस को सौप दिया
इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक