लायन सफारी में दिव्यांग बच्चों एवं कस्तूरबा की बालिकाओं ने खूब की मौज-मस्ती


उत्तर प्रदेश(इटावा):- राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद इटावा में विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) (24 वी0आई0 एवं 36 एच0आई0) कुल 60 बच्चों हेतु 08 माह के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प संचालित किया जा रहा है। उक्त निर्देशानुसार ही वर्ष 2019-20 में संचालित आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निग कैम्प के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का एक्सपोजर विजिट भी कराये जाने का प्रावधान रखा गया। पत्र में एक्सपोजर विजिट के दौरान दियें गयें तथ्यों को संज्ञान में रखते हुए तैयारियॉ पूर्ण करते हुए  आज दिनांक 03.03.2020 को कैम्प में अध्ययनरत 60 दिव्यांग बच्चों को तथा जनपद में संचालित कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र एवं ऊसराहार, ताखा से कुल 200 बालिकाओं ने लायन सफारी, इटावा एवं बटेश्वर मंदिर, आगरा आदि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया।


एक्सपोजर विजिट हेतु तैयार वाहनों में बैठे दिव्यांग बच्चों एंव कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाअें को हरी झण्डी डा0 राजागणपति आर0 मुख्य विकास अधिकारी, इटावा द्वारा दिखायी गयी। रवानगी के समय जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) व नोडल अधिकारी श्रीमती अर्चना सिन्हा एवं रिसोर्स टीचर, समस्त इटीनरेंट टीचर्स व दिव्यांग स्कूल/कैम्प के वार्डन विकाश यादव तथा कस्तूरबा गॉधी विद्यालय नगर क्षेत्र की वार्डन सुमन परिहार तथा ताखा की वार्डन रचाना  उपस्थित रहें। सर्वप्रथम बच्चों को इटावा में लायन सफारी का दीदार कराया गया जहॉ पर पूर्व से पत्र प्राप्त होने के कारण निदेशक लायन सफारी द्वारा स्वागत किया गया और सभी बच्चों एवं समस्त स्टाफ को प्रवेश कराते हुए वाहन के माध्यम से 40-40 के गुट में स्टाफ के साथ बच्चों को लगाते हुए लायन सफारी का पूर्ण भ्रमण कराया गया। भ्रमण में बच्चों ने कुल तीन धण्टे का समय लेते हुए भरपूर आनन्द लिया इसी बीच प्रत्येक 40-40 के गुट को 4डी पिक्चर हॉल में लायन से सम्बन्धित पिक्चर भी दिखायें गयें। जिसका सभी बच्चों ने 4डी के द्वारा भरपूर आनन्द लिया। भगमण को दौरान बच्चों को जंगली जानवरों के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रायः भारत यह प्रजातियॉ काफी कम हो रही है। जेगली जानवर देख बच्चें काफी उत्साहित हो रहे थे। भ्रमण के बाद बच्चों को स्वल्पाहार और भोजन ग्रहण कराया गया। दूसरी यूनिट में बच्चों को बटेश्वर, आगरा में स्थित मंदिरों के दर्शन कराये गये और वहॉ पर स्थित ऐतिहासिक स्थलों/मंदिरों का भ्रमण कराया गया और उनके ऐतिहासिक तिथियों पर भी चर्चा कर विस्तार से बताया गया। बच्चों ने भ्रमण बहुत आनन्द लिया और हर्सोल्लास के साथ बहुत सॉरी फोटोग्राफ्स भी निकालें। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा यह अवगत कराया गया कि मूकबधिर एवं दृष्टिहीन बच्चों के लिए जनपद इटावा में सन् 2006 से ही ऐसे कैम्प संचालित हो रहे है, परन्तु अद्यतन एक्सपोजर विजिट जैसे कार्यक्रम नही कराया गया था। राज्य परियोजना कार्यालय निशातगंज लखनऊ द्वारा इधर 03 वर्षा से बच्चों को एक्सपोजर विजिट (ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण) कराने का प्रावधान किया जा रहा है। जिसमें प्रथम बार में बच्चों को ताजमहल एवं फतेहपुर सिकरी का भ्रमण कराया गया था। इस उद्देश्य के आधार पर आज बच्चों भ्रमण करने का मौका मिला और बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया साथ ही ए0आर0टी0ओ0 श्री सौरभ जी एवं अरविन्द जी का भी पूरा सहयोग रहा जिनके द्वारा इन दिव्यांग बच्चों को तथा कस्तूरबा की बालिकाओं को निःशुल्क वाहन की सुविधा प्रदान की गयी।


एक्सपोजर विजिट को सफल बनाने में समेकित शिक्षा से रिसोर्स टीचर प्रहलाद कुमार इटीनरेंट टीचर्स सत्यनारायण प्रसाद, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, यशवन्त सिंह, नीलेश कुमार, अवधेश सिंह, ओम प्रकाश, जबर सिंह, दिलीप कुमार पटेल, तथा कैम्प की वार्डन विकाश यादव तथा कस्तूरबा गॉधी विद्यालय नगर क्षेत्र से वार्डन सुमन परिहार लेखाकार रन्नों शर्मा, एकता, सूर्या, मिनाक्षी, निधि, आशीष, नूरशमां, रशि आर्या, विनिता, अनीता, अर्चना, डौली, सुरेन्द्र, प्रवीन तथा ताखा से वार्डन रजनी कुमार, अरूण दीक्षित, अर्चना त्रिपाठी, ज्योति गौतम, ज्योत्सना, आरती तिवारी, शोभारानी, अलका यादव, प्रीति, संदीप व समस्त केयर टेकर का पूर्ण सहयोग रहॉ।
(अर्चना सिन्हा)
जिला समन्वयक(समेकित शिक्षा) इटावा


इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक