कुदरत का करिश्मा गीरे झमाझम ओले


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- रायबरेली में पिछले 20 मिनट हवा पानी के साथ बरसे ओले महराजगंज के कई इलाकों में दोपहर तीन बजे के आसपास से झमाझम ओलों की बरसात जारी रही। मटर से लेकर सुपारी के आकार तक बरस रहे हैं ओले ओलो के चलते रायबरेली में ट्रैफिक व्यवस्था हुई सुस्त सड़कों पर कारों की रफ्तार हुई धीमी तो बाइक सवारों ने ओलों से बचने के लिए जगह-जगह लिया आश्रय पिछले 1 घंटे से रायबरेली में गरज चमक के साथ आए अंधड़ और बारिश से शहर का बदला मौसम महराजगंज के आसपास के कस्बाई इलाकों में चल रही है तेज हवाएं कई इलाकों में गिरे ओले ओलो से कईयों को लगी चोटे सोशल मीडिया पर लोगों ने ओले गिरते हुए फोटो और वीडियो अपलोड किए। ग्रामीण इलाकों में खड़ी फसलों को नुकसान सरसों आम के बौर का काफी नुकसान हुआ।बारिश के साथ ओले गिरने से रायबरेली के किसानों की धड़कनें तेज हो गई हैं। किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हो रहे हैं किसानों का मानना है कि अगर ओले के साथ बारिश हुई तो उनकी फसल चौपट हो जाएगी।



रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई