कृषि अधिकारी ने बारिश से फसलों के होने वाले नुकसान का लिया जायजा


उत्तर प्रदेश(बरेली):- शुक्रवार को अधिक बर्षा जल भराव से किसानों की फसलों में होने बाले नुकसान की जानकारी लेने जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने गांव खिरका, सतुइया पट्टी पहुंच कर फसलो में हुए नुकसान की स्थिति देखी और उन्होंने किसानों से कहा कि बारिश के चलते किसानों का बड़ा नुकसान हो रहा है। रवि की फसलों जैसे गेहू, मटर, मसूर,आलू, सरसो आदि की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि घबराने की जरूरत नही है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते है। उसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फसलो में हुए नुकसान की जानकारी 72 घण्टे के अंदर बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 180020911415 व प्रदेश स्तर पर सभी बीमा कम्पनियों के संयुक्त टोल फ्री नम्बर 1800120909090 पर तत्काल सूचना दे। इस मौके पर गाँव के मनोहर लाल, प्रीतम सिंह, कृष्णपाल, ओमकार, चन्द्रसिंह गंगवार, राकेश आदि किसान मौके पर मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव