उत्तर प्रदेश(बलरामपुर):- जनपद बलरामपुर के विकास भवन परिसर में अम्ब्रेला आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को जागरूक करने के लिए जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बलरामपुर के सभी ब्लॉकों से किशोरियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकों को बुलाया गया था,जिससे किशोरियों में फैल रहे बीमारियों बचने के तरीके बताए गए,वहीं परिसर में लगाए गए रंग मंच गीत व नाटक के माध्यमों से किशोरियों में जागरूकता लाने का काम किया गया।
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़े के अंतर्गत किशोरियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया है,जिससे किशोरियों व फ्यूचर मदर्स में फैल रही बीमारियों में कमी लाई जाए,किशोरी में जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा स्टालों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली के द्वारा किया गया मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत किए मॉडलों को सराहनीय कार्य बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी जिससे बलरामपुर जिला स्वास्थ्य शिक्षित बना रहे। आप को बताते चलें की जहां केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान की खुले मंच से बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही है वही कुर्सियों की कमी के वजह से महिलाएं जमीन पर बैठी नजर आई।
वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि किशोरी बालिकाओं के उत्थान के लिए उनको कुपोषण से दूर करने के लिए एनीमिया की कमी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए व उनके शारीरिक विकास अथवा खानपान में जागरूकता पैदा करने के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया इसी क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि किशोरियों के माता-पिता के द्वारा लडको व लड़कियों में जो विभेदीकरण की भावना है उसे दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे लड़के और लड़कियों में विभेदीकरण की भावना रखने वाले माता-पिता में जागरूकता लाई जाए।
बलरामपुर रिपोर्टर:- सुरेश त्रिपाठी