किसानों ने मुश्किलों पर चर्चा की, भाकियू जाएगी गांव-गांव


उत्तर प्रदेश(बरेली):- भारतीय किसान यूनियन ने ब्लॉक परिसर में बैठक कर होली मिलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें एक दूसरे के गले लग कर शुभकामनाएं दी। बैठक में निर्णय लिया गया की भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शुक्रवार से गांव गांव जाकर भ्रमण करेंगे। वर्ष 2014-15 में ओलावृष्टि द्वारा फसल नुकसान का पैसा किसानों को नही दिया गया। साधन सहकारी समितियों के सचिवों व सहकारी बैंक मैनेजर फतेहगंज पश्चिमी द्वारा हडप कर लिया गया है। गांव गांव जाकर भारतीय किसान यूनियन जिन जिन किसानों का पैसा हड़प कर लिया गया है उनसे संपर्क करेगी और 18 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने के लिए किसानों को एकत्रित करेगी। तहसील मीरगंज द्वारा फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न होने व माननीय द्वारा जांच को प्रभावित करने को लेकर गांव गांव प्रचार और प्रसार करेगी व भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ आंदोलन करेगी। बैठक में तहसील महासचिव अरविंद कुमार सोमवंशी, लाखन राम, राकेश कुमार सहित कई किसान मौजूद रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव