किरयाना मंडी में खाद्य विभाग के छापेमारी से मचा हड़कम्प, खाद्य पदार्थो के लिये गये सैम्पल


उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र की दाल मंडी में रंगीन खाद्य सामग्री पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी। कई दुकानों के लिए सेम्पल। मुजफ्फरनगर दाल मंडी में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करते हुए कई दुकानों पर रंगीन पदार्थों कचरी वगैरह के सैंपल लिए। छापेमारी आगामी होली के मद्देनजर की जा रही है। क्योंकि इस समय नकली और मिलावटी सामान मार्केट में अक्सर सप्लाई किए जाते हैं। और ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ करते है। उसी के चलते आज दाल मंडी में प्रेम बंसल ट्रेडर्स,और सिंह ट्रेडर्स पर छापेमारी करते हुए रंगीन कचरी के सैंपल लिए गए। साथ ही कुछ दुकानदार छापेमारी के डर से दुकानें बंद कर फरार हो गए वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है। कि सभी की दुकानों की चेकिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे।आपको बतादे की छापेमारी के डर से पूरी दाल मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार