'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर बना रहे थे लोगों को कंगाल, ऐसे बनाते थे शिकार


दिल्ली:- दिल्ली की एक महिला ने गंवाए 45 लाख रुपये ठगे जाने के बाद ओडिशा के एक व्यक्ति ने की थी आत्महत्या, गैंग से जुड़े तीन युवक बिहार से गिरफ्तार।


सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने का बड़ा गोरखधंधा भी चल रहा था। इसके जरिए ठग लोगों को करोड़पति बनाने की जगह कंगाल बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिनका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठकर साजिश को अंजाम दे रहा था।


पुलिस के पास कैसे आई शिकायत
दिल्ली के नजफगढ़ की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी स्कीम के नाम पर उनसे लगभग 45 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। महिला ने बताया कि उनके पास पाकिस्तान के एक नंबर से फोन आया था कि उनका नंबर कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी के लिए चुन लिया गया है।


उन्होंने 25 लाख रुपये जीते हैं। पाकिस्तानी व्यक्ति ने उनसे ह्वाट्सअप कॉल के जरिए बातचीत की थी। पैसे क्लीयर कराने के नाम पर उनसे कुछ पैसे जीएसटी और अन्य टैक्स को चुकाने के लिए मांगे गए।


पाकिस्तानी बदमाशों ने महिला को कुछ भारतीय बैंक अकाउंट्स के नंबर दिए, जिनमें उन्हें पैसे जमा कराने के लिए कहा गया। महिला के पैसे जमा करवा देने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्होंने अब 25 नहीं, बल्कि 45 लाख रुपये जीत लिए हैं और इसके लिए अतिरिक्त पैसे चाहिए।


महिला ने ये पैसे भी विभिन्न खातों में जमा करवा दिये। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें बताया कि अब वे 75 लाख रुपये जीत चुकी हैं। इसके लिए भी उन्होंने मांगी गई रकम जमा करवा दी। इसके बाद बार-बार के प्रयास के बाद भी उन नंबरों पर किसी से बात नहीं हो पाई, जिनसे फोन कर उन्हें लॉटरी जीतने की सूचना दी जाती रही थी।


उत्तर प्रदेश ब्यूरो:- आकाश मालिक