कटखने बंदर से शिवनगर मोहल्लेवासियों को मिली निजात, वन विभाग और स्कॉन की टीम ने सात घंटे रेस्क्यू कर पकड़ा


उत्तर प्रदेश(इटावा):- बंदर के आंतक से कई दिन से परेशान शिवनगर मोहल्ले में बंदर को पकड़ने में सोमवार को वन विभाग व स्कॉन की टीम कामयाब रही। मोहल्ले के लोगों की मदद से सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को रेस्क्यू किया गया। पिछले कई दिनों से बंदर ने आतंक मचा रखा था। यह बच्चों को अपना शिकार बनाता था और भाग जाता था। पिछले कई दिनों से मोहल्लेवासी बहुत भयभीत थे। वो अपने बच्चों को स्वयं स्कूल छोड़ने जाते ओर लाते थे और दिन में घर के बाहर नही निकलने देते थे। बच्चों को मजबूरन घर मे बंद रखने लगे थे। वन विभाग की टीम ने बंदर को करने के लिए मोहल्ले में जाल भी लगाया था लेकिन इसके बावजूद सफलता नहीं मिल रही थी। सोमवार को सभासद प्रतिनिधि धर्मवीर कुशवाहा ने बंदर को घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में बंद कर लिया और इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गयी। सूचना पर सोसायटी फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान एवं वनविभाग की संयुक्त टीम ने करीब सात घंटे की अपनी कड़ी मशक्कत से उसको पिंजड़े में बन्द कर सुरक्षित पकड़ा। संस्था एवं वनविभाग की टीम ने उस बंदर को सकुशल प्राकृतिक वास में छोड़ दिया। अभियान में उप प्रभागीय निदेशक संजय सिंह के निर्देशन में वन क्षेत्र अधिकारी मिथलेश तिवारी, अजय त्रिपाठी, वन दरोगा ताविश अहमद, मनोज दीक्षित, डिप्टी सिंह, सुरेश चन्द्र, भूपेंद्र, सौरभ सिंह मौजूद रहे।


इटावा रिपोर्टर:- राजीव शर्मा