जिला विकास अधिकारी और विकास खण्ड अधिकारी की मौजूदगी में सोशल ऑडिट टीम को आवश्यक दिशा निर्देश


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर में सोशल ऑडिट निदेशालय के तहत ब्लॉक सभागार में बैठक हुई। इसमें जिला विकास अधिकारी और विकास खण्ड अधिकारी की मौजूदगी में सोशल ऑडिट टीम के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश गये।


विकास खण्ड के सभागार में सोशल ऑडिट निदेशालय  के जिला विकास अधिकारी दीनदयाल एवं विकास खण्ड अधिकारी कंचन राम की मौजूदगी में एक बैठक हुई। इसमें सभी ग्राम पंचायत अधिकारी ,सोशल को ऑर्डिनेटर, रोजगार सेवकों के साथ सोशल ऑडिट ब्लॉक स्तरीय टीम के प्रेम कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय निर्माण में मिल रही शिकायतों को लेकर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य में पारदर्शिता पर बल दिया । सभी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में चल रहे कार्यों को समय रहते पूरा  कराएं। निरीक्षण करने पर वर्ष 2020 में 30 जनवरी 2 मार्च तक हर हालत में ओडिड कराने के निर्देश के अलावा व्लाक क्षेत्र में 5 ओपन जिम अतिशीघ्र तैयार किये जाने को कहा गया। सभी ग्राम सभा के संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते कहा प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का हर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना पहली प्राथमिकता है।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक