जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने निकाली पदयात्रा, खूब की नारेबाजी


उत्तर प्रदेश(शामली):- जिले के कांधला कस्बे में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनो ने पैदल मार्च किया। पैदल मार्च कर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी तैनात रहा।


दरअसल आपको बता दे मामला जनपद के कांधला थाना क्षेत्र का है। जहाँ हिन्दू संगठनों के लोगो ने पैदल मार्च निकालकर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की। कांधला बस स्टैंड से थाने तक करीब 2 किलोमीटर की पदयात्रा में युवा कार्यकर्ताओ ने कानून के पक्ष में जमकर नारेबाजी की, युवाओं ने मांग की कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। क्योकि जनसंख्या देश की बड़ी समस्या बनी है। इसके कारण बेरोज़गारी, भूखमरी ओर सामाजिक असन्तुल की स्थिति पैदा हो रही है। कानून बन जाने से देश मे खुशहाली रहेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य ओर रोजगार की समस्याएं दूर होंगी। इस दौरान राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसएचओ कांधला कर्मवीर सिंह को  दिया गया। 



शामली ब्यूरो:- आकाश मलिक