उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भतौरा में एक 50 वर्षीय अधेड ने टयूववैल की बोरिंग के गढ्ढे में गले में रस्सी डालकर संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी लगा अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली बताते हे कि मृतक की जेव से एक प्रार्थना पत्र थाना जसंवंतनगर को सम्बोधित निकला था जिसमे गांव के ही एक व्यकित को प्लाट के वैनामा के लिए पैसे दिये जाने का जिक्र किया था मांगने पर उस व्यक्ति ने रूपये देने से मना किया था तथा उसके साडू ने जान से मारने की धमकी दी थी अव यह मामला हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय है मृतक किसान था जिसपर लगभग 3 बीद्या खेती बताई गई है।
विवरण के अनुसार मृतक देवेन्द्र उर्फ पप्पू उम्र 50 वर्ष पुत्र तेज पाल सिंह दिवाकर जो बीती रात गांव के एक सामारोह मे निमंत्रण खाने गया था वह वहां से कव लौटा यह परिवारजनो को पता नही चला बताते है कि गांव के लोग जब प्रातःकाल सडक पर नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर निकले तो सरमन शाक्य के खेत में टयूववेल की बोरिंग के गडडे में जहां लकडी रखी हुई थी उसमे रस्सी से फसा हुआ उसका शव लटका मिला गडडे के किनारे ही मृतक के जूते तथा देशी शराब के पउए, पानी के पाउच, तथा उसका अगौछा, बीढी वंडल व लाइटर पडा मिला तो इस खवर से गांव मे हडकंप मच गया गांव के लोग दौडे दोडे घटनास्थल पर पहुॅचे और उसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को दी उन्होने उपनिरीक्षक सुदेश कुमार को घटनास्थल पर भेजा उन्होने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस घटना की जानकारी उनके दोनो पुत्रो सौरभ और गौतम को दी बह भी दोपहर लगभग तीन बजे गांव मे आ गये उन्होने बताया मृतक पिता देवेन्द्र सिंह की जेव से एक प्रार्थना पत्र निकला है जो प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर को सम्बोधित था जिसमे लिखा हुआ था कि गांव के ही दलबीर सिंह को प्लाट के लिए 1 लाख 60 हजार रूपये दिये थे जो अपनी लडकी खुशवू की शादी के लिए जमा किये थे उन पेसो को जब मांगा तो दलबीर ने देने से इंकार कर दिया इसके बाद उनके साडू दिनेश चन्द्र ने जान से मारने की धमकी दी थी अभी तक मृतक की ओर से किसी प्रकार का प्रार्थना पत्र नही दिया गया है ।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक