इटावा: शांती देवी इंटर कॉलेज में टॉपर्स छात्र-छात्राए हुए सम्मानित


उत्तर प्रदेश(इटावा):- शांती देवी इंटर कॉलेज में टॉपर्स छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया। इन छात्रों की कामयाबी पर खुश होकर स्कूल प्रबंधन और मुख्यातिथि सहित प्रधानाचार्य प्रतीक यादव ने पुरुस्कार देकर छात्रों की हौसला अफजाई की।


नगर के मोहल्ला रेलमंडी में स्थित शांती देवी इंटर कालेज के विद्यार्थीयों द्वारा रिजल्ट में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर स्कूल प्रबन्धन ने टॉपर्स छात्र छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर इस सफलता के लिए सम्मानित करते हुए छात्रों व अभिभावको को बधाई दी है।


नगर के मोहल्ला रेलमण्डी में स्थित शांती देवी इंटर कालेज परिषर में आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के ही मेधावी छात्र-छात्रओं को कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य यदुवीर सिंह समेत विशिष्ट अतिथि, हाजी रफीक खां ने भी परीक्षाओ में अच्छे अंक पाने बाले विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया तथा हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साइकिल कर सम्मानित किया। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्रओं में इंटर मीडिएट अर्पित, अंकुश, निकेत और हाईस्कूल से नमन जैन, अनुज, केशव भदौरिया आदि को सम्मानित किया। विजेता साईकिल व घड़ियों और शील्ड भेंट में पाकर उनके चेहरे ख़ुशी से चमचमा उठे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों की मेहनत और लगन का परिणाम बताया है। इस अवसर पर विद्यालय परिषर में संस्कृति लोकधारा कार्क्रम में देश भक्ति गीत और मंचन नाटकों की प्रस्तुति उपरांत विद्यालय में नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य श्री यदुनाथ सिंह के द्वारा किया गया। कार्क्रम में शामिल छात्र-छात्राओ को भी विधालय मैनेजर व पूर्व पालिकाध्यक्ष विमलेश यादव के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रतीक यादव आदि ने पुरस्कार दिए। इस अवसर पर विशेष रूप से अपूर्वा यादव, विजय जैन, राजकुमार, मान सिंह, बीरेंद्र सिंह, कोमल सिंह, हेमलता, रूबी समेत छात्र-छात्राए अविभावक मौजूद रहे। 


इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक