इटावा पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले 06 अभियुक्तों को 104 अवैध गैस सिलेंडर सहित किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जनपद इटावा में अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर  पुलिस द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले 06 अभियुक्तों को 104 गैस सिलेंडर (भरे हुए एवं खाली) एवं 03 गैस रिफिलिंग मशीन तथा अन्य उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
थाना बकेवर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना बकेवर क्षेत्र में जय दुर्गा धर्म कांटा के पास बने मकान खेड़ा मुहाल लखना में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार चल रहा है मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचा गया एवं मुखबिर द्वारा उक्त स्थान की ओर इशारा कर बताया इसी स्थान पर अवैध रूप से गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा है पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान एवं अन्य स्थानों (लखना, बकेवर, बरहीपुरा) पर दबिश देकर 06 अभियुक्तों को कुल 104 गैस सिलेंडर व 03 गैस रिफिलिंग मशीन एवं अन्य उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया । 


गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में  बताया गया कि वह विभिन्न गैस एजेंसियों की गाड़ी से एक साथ कई घरेलू सिलेंडर प्राप्त करते हैं तथा छोटे गैस सिलेंडरों एवं गाड़ियों में गैस रिफिलिंग करते हैं।  
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 97/20, 98/20  धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं धारा 285,286,336 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त-
1- प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी खेड़ा मुहाल लखना थाना बकेवर इटावा 
2- आनंद प्रकाश पुत्र स्वर्गीय श्री रामेश्वर दयाल निवासी रानी साहब का हाता लखना बकेवर 
3- गौरव पुत्र तुला राम निवासी अड्डा ज्ञान सिंह कस्बा व थाना बकेवर 
4- ध्रुव पुत्र श्री हृदय राम निवासी आसाई ईश्वरीपुर थाना इकदिल 
5- अनिल पाल पुत्र श्री जगदीश निवासी कालका मुहाल लखना बकेवर 
6- दीपक गुप्ता पुत्र रमेश चंद निवासी शास्त्री नगर कस्बा व थाना बकेवर। 


बरामदगी- 
    1. 104 गैस सिलेंडर (भरे हुए खाली)
    2. 02 इलेक्ट्रॉनिक कांटे 
    3. 03 गैस रिफिलिंग मशीन  
    4. 04 अग्निशमन सिलेंडर
    5. 01 आटो नंबर यूपी 75  एटी 9030  
    6. 01 मारुति 800 कार नंबर यूपी 75 सी 6707


पुलिस टीम- व0 उ0 नि0 श्री सुरेश चंद्र थाना प्रभारी थाना बकेवर मय टीम




इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक