इटावा: पुलिस लाइन में झूम के उड़ा अबीर और गुलाल, सीओ सिटी रहे भंगड़ा डांस में अव्वल


उत्तर प्रदेश(इटावा):- होली का रंग और खुमार पूरे जनपद में खाकी पर चढ़ गया। हरे नीले लाल पीले रंग की मस्ती में अबीर व गुलाल से सभी के गाल लाल पीले गुलाबी हो गये। ये होली मिलन समारोह की ही एक खूबी है जिसमे सामाजिक समरसता व आपसी सौहार्द चारों तरफ बरसता है एवं आपसी प्रेम व भाईचारे का एक सबसे अच्छा माध्यम ये सामूहिक मिलन कार्यक्रम होते है जिसमे सभी लोग अपने आपसी मतभेद जात पात, धर्म मतभेद राजनीति भूलकर आपस मे एक दूसरे से गले मिलते है व एक दूसरे को ही अपने परिवार का सदस्य मानकर आपस मे खुशी से त्यौहार  मनाते है। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित होली मिलन समारोह के एक कार्यक्रम में विभिन्न पेय पदार्थ, दही गुझिया, नमकीन, पापड़ के साथ साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस हुआ जिसमें एसपी आर ओ ओमवीर सिंह, एसपी क्राइम महेश अत्रि, सीओ सिटी वैभव पाण्डेय, सीओ सैफई, सीओ जसवंतनगर, सीओ चकरनगर, सीएफओ इटावा, आरआई पुलिस लाइन, इटावा सहित कई पुलिस कर्मियों ने भंगड़े की धुन पर डांस किया व एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाये दीं ।


होली के अवसर पर भंगड़ा डांस में सीओ सिटी वैभव पाण्डेय, एसपी क्राइम महेश अत्रि, सीओ चकरनगर मस्सा सिंह रहे अव्वल।


कानपुर मण्डल ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी