इंडिया बिलिव की खबर का हुआ असर, जागा खाद्य विभाग, कई दुकानों से लिए सैंपल


उत्तर प्रदेश (चित्रकूट):- होली पर्व के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थो में मिलावट की आशंका को देखते हुए खबर चलने के बाद खाद्य सुरक्षा महकमा अलर्ट हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार से लगातार नगर में कई दुकानों पर छापेमारी की और दो दुकानों से कचरी, वनस्पति तेल, रिफाइंड, सरसो का तेल(डालडा), सरसो का तेल (हिमानी)  के सैंपल भी लिए। अभिहित अधिकारी सी आर प्रजापति ने कहा कि अगर पर्व के दौरान मानकों की अनदेखी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी  राहुल सिंह, लालजीत यादव, सुमित पांडेय, झंकार सिंह के नेतृत्व में टीम ने बाजार की कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने कई दुकानों से सैंपल लिए। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में एक्सपायरी खाद्य सामग्री भी प्राप्त हुई। जिस पर टीम ने संबंधित दुकानदारों का खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चालान किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बाजार से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि पर्व को देखते हुए छापेमारी की यह कार्रवाई जारी रहेगी। अभिहित अधिकारी ने बताया कि होली पर्व के दौरान  क्षेत्रों से नकली मावे की खेप बाजार में आनी शुरू हो जाती है। जिससे जन स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ता है। वहीं अधिकारी ने बताया 8 मार्च तक टीम के द्वारा संदिग्ध दुकानों पर छापेमारी की जाएगी।


चित्रकूट ब्युरो:- ठा0 सुरेन्द्र सिंह कछवाह