होटल, ढाबों पर खडे ट्रकों से मोबाइल व पैसे चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर चोर गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश(इटावा):- इटावा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा होटल, ढाबों पर खडे ट्रकों से ड्राइवरों के मोबाइल व पैसे चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर चोरों को चोरी किये हुए 03 मोबाइल व 03 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 12/13.03.2020 की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शास्त्री चौराहे पर संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सचना दी गई कि तीन व्यक्ति चोरी के मोबाइल लेकर पानी की डबल टंकी मेवाती टोला शुलभ शौचालय के पास खडे है और मोबाइल को बेचने की फिराक में है।सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखविर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर देखा गया तो वहां पर 03 व्यक्ति खडे हुए आपस में बातें कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया।


पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से 03 मोबाइल व 03 चाकू बरामद हुए उक्त बरामदगी के संबंध में पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछने पर उन्होने बताया कि हम लोग सडक किनारे होटलो, ढाबों पर खडे ट्रकों के ड्राइवरों, क्लीनरों के मोबाइल व पैसे चोरी करते हैं एवं उचित दाम व ग्राहक मिलने पर उन्हे बेच देते हैं। उक्त गिरफ्तारी एंव बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 162/20 धारा 411,413 भादवि व मु0अ0सं0 163/20, 164/20, 165/20 धारा 4/25 आर्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।


गिरफ्तार अभियुक्त-
1. शंकर यादव पुत्र भानु प्रताप निवासी BSA कार्यालय के पास थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. राजीव वर्मा उर्फ सूरज पुत्र जागेश्वर निवासी BSNL कार्यालय के सामने थाना कोतवाली जनपद इटावा
3.सैफी पुत्र कल्लन निवासी रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने कटरा बल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटावा


बरामदगी-
1. 03 मोबाइल चोरी किये हुए
2.03 चाकू


पुलिस टीम- श्री रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 नितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह,
उ0नि0 रामप्रताप सिंह, का0 गवेन्द्र सिंह, का0 मनोज कुमार।




इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक