होली से दो दिन पहले स्कूलों में मनी होली, चला रंग


उत्तर प्रदेश(बरेली):- होली के दो दिन पहले ही सरकारी स्कूल, गैर सरकारी स्कूल व कालेजों में जमकर रंग गुलाल खेला गया। स्कूलों में छुट्टी का ऐलान होने के साथ ही बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ ही जमकर होली का त्यौहार मनाया। शनिवार को सुबह से ही स्कूल जाने वाले बच्चे घर से ही गुलाल लेकर स्कूल पहुंचे। कुछ बच्चों ने आफ टाइम से ही रंग खेलना शुरू कर दिया। इसके साथ ही छुट्टी होते ही बच्चों ने अपने दोस्तों साथ जमकर रंग खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान कई बच्चों ने अपने टीचरों को भी रंग लगाया। साथ ही बच्चों के साथ ही स्कूल के स्टाफ ने भी रंग खेलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। छुटटी के बाद स्कूल से घर आने वाले पूरी तरह से गुलाल के रंग में रंगे नजर आए। क्षेत्र के विद्यालय औंध, चिटौली, सिरसा जागीर, फतेहगंज प्रथम,फतेहगंज सेकंड, उनासी, मनकरी के साथ गैर सरकारी विद्यालय प्रीति पेटल्स किड्स जोन, रेड रोजिज पब्लिक स्कूल, जानकी देवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज अगरास सहित क्षेत्र के सभी स्कूलों में यही हाल रहा। स्कूल के स्टाफ में संदीप गुप्ता, यशोदा नंदन गंगवार, नर्मता वर्मा, दिव्या कुशवाह, मिथिलेश यादव, संगीता सिंह, कपिल यादव, डायरेक्टर मनु पांडे, नेहा भारद्वाज, प्रगति पांडे, कमलेश मौर्य, अलका भारद्वाज, आकांक्षा रस्तोगी, खुशबू गंगवार, आंचल गंगवार व अंत में स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडे ने सभी छोटे बच्चों और स्टाफ को होली की बधाई दी।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव