होली पर 2 पक्षों में जमकर खेली गई खून की होली 14 घायल अस्पताल भर्ती


जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष  पूर्व सभासद सहित 1 दर्जन से अधिक घायल


घटना स्थल पर पहुंची भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस कई उपद्रवियों को लिया हिरासत में


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- एक तरफ पूरा शहर इस होली के पर्व को  धूमधाम से रंगों में सराबोर होकर मना रहा था तभी पुलिस को इस घटना की सूचना  मिलते ही भारी संख्या में पहुँची पुलिस नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा घोसियाना में होली के पर्व पर उस वक्त मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करते हुए ईट पत्थर व लाठी डंडे चलने लगे इस घटना में  दोनों पक्षों से करीब 14 लोग घायल हो गए  सभी घायलों को  नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका  इलाज किया  जा रहा है वही  दूसरी तरफ पुलिस ने  इस मामले में  कई  उपद्रवियों को  गिरफ्तार  भी कर लिया इस खूनी संघर्ष में पूर्व सभासद नाजिम अली सहित उनकी पत्नी पूर्व सभासद नूरजहां तथा अन्य 7 परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए वही दूसरे पक्ष से भी 7 घायल हो गए हैं।  दरअसल बताया जाता है कि सभासद नाजिम की पुश्तैनी जमीन जिस पर दावेदारी को लेकर रियाज उर्फ याद अली व उनके भाइयों ने जबरन कब्जा करने का प्रयास किया बताते हैं कि उक्त जमीन का दोनों तरफ से स्टे है। इसके पहले पूर्व सभासद नाजिम अली द्वारा शहर कोतवाली में तहरीर देकर विवाद होने की आशंका जताई थी इसके बावजूद भी सिविल लाइन चौकी इंचार्ज द्वारा मामले को संज्ञान नहीं लिया जिसका नतीजा आज खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। सवाल है कि जब उक्त जमीन का स्टे था तो विपक्षी दलों द्वारा कब्जा कैसे करने का प्रयास किया गया सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने इस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। होली के त्यौहार के चलते मौका पाकर रियाज उर्फ याद अली व उनके भाइयों ने गाय लाकर स्टे वाली जमीन पर बांध दिया उसी को लेकर कहासुनी हुई और देखते देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग 35 सालों से पूर्व सभासद नाजिम अली अली का उक्त जमीन पर कब्जा है बावजूद विपक्षी गण जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से स्टे ले लिया गया लेकिन दबंगई के बल पर विपक्षी गण उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। तो क्या सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से द्वितीय पक्ष   द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्यवाही की जा रही है।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई