होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए - कमिश्नर,डीआईजी


उत्तर प्रदेश(शाहजहांपुर):- होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है l आज इसी क्रम में बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद और पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद निर्देश दिए कि अराजक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएl दोनों अधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर शहर के कई स्थानों का निरीक्षण भी किया l


बरेली मंडल के कमिश्नर रनवीर प्रसाद व पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा  इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी एवं डॉ0 एस. चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाइन में जनपद के अन्य पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारीगण, जिलास्तरीय पुलिस मित्र, एसपीओ एवं डिजिटल वॉलेंटियर्स तथा सभी धर्म के नागरिकों के साथ शान्ति समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे आगामी होली के त्यौहार को सकुशल एवं शहर में निकलने वाले बड़े व छोटे लाट साहब के जुलूसों को सुरक्षित व असुविधा रहित गन्तव्य तक  सम्पन्न कराने के सम्बंध में तथा गोष्ठी में सम्मिलित समस्त नागरिको से मादक पदार्थों, मादक पेय पदार्थों का सेवन न करने के सम्बंध में हानियों आदि को बताकर , अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु  पुलिस सहयोग करने एवं सभी से त्यौहार को शांति,सौहार्द,आपसी सदभाव, भाईचारे से मनाने की अपील कर होली की शुभकामनाएं दी गई तथा इस दौरान पुलिस मित्रों को पहचान पत्र पहनाकर वितरित किये गये। इसके उपरांत अंटा चौराहे पर पहुंचकर रास्ते में पड़ने वाले  सभी धार्मिक स्थलों को पूर्ण रूप से कवर करने की व्यवस्था एवं गली मोहल्लों  में बेरिकेटिंग की व्यवस्था को देखा lतदोपरांत थाना रामचंद्र मिशन के पक्का पुल से पुत्तुलाल चौराहे से सरायकइया में निकलने वाले छोटे लाट साहब के जुलूस के मार्गो पर पैदल मार्च किया गया तथा जनता से होली पर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई।


शाहजहांपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा