होली के त्‍यौहार के मद्देनजर उपनिरीक्षक व बीट अधिकारियों ने की बैठक


उत्तर प्रदेश(इटावा):- थाना जसंवंतनगर के मीटिंग हॉल में होली के मददेनजर दरोगा तथा बीट अधिकारियो की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने निर्देश दिया कि होली पर जिस हल्का इंचार्ज तथा बीट अधिकारी के क्षेत्र में किसी प्रकार की गडबडी होती है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगें उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने कहा कि जिन स्थानो पर होलिका दहन होता है उस स्थान का सत्यापन करे तथा संवेदनशीलता के साथ अवलोकन करे यह भी देखे होली को लेकर कोई विवाद तो नही है आपस में मन मुटाव हो तो उनपर शांतिभंग की 107-16 की कार्यबाही करे इसके अलावा शराब के अडडो पर भी ध्यान रखे जहां पर शराब से सम्बंधित शिकायते आती है उनपर भी नजर रखे हर हाल मे आपको शातिपूर्ण व्यवस्था बनानी है उन्होने कहा कि क्षेत्र में जहां होलिका दहन होते है कभी कभी बहां पर लडाईया हुई है इन जगहो पर पहुॅचकर उन्हे चिन्हित करे जिससे की किसी प्रकार की गडवडी न हो सके उन्होने कहा कि कुल 236 जगह पर होलिका दहन होता उन जगहो को देखे। उपनिरीक्षक अपने क्षेत्रो मे आज से ही चैकिंग प्रारम्भ कर दे यह नजर रख्े की बाइक पर 2 लोगो से ज्याद बैठे है तो उनकी तलाशी ले उन्होने क्षेत्रवासियो से अपील की कि होली को शातिपूर्वक ढंग से मनाये उन्होने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी हो तो क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर 9454401448 व प्रभारी निरीक्षक जसवन्तनगर का नम्वर 9454403275 है अगर कही किसी प्रकार की सूचना मिलती है इन नम्बर पर सूचित करे पुलिस तुरंत वहां पहुॅचेगी व कार्यवाही करेगी।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक