होली के मद्देनजर थाना परिसर में ग्राम प्रधानो,सभासदो तथा व्यापारियो की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर क्षेत्र में आगामी होली के त्यौहार को देखते हुये थाना परिसर में ग्राम प्रधानो, सभासदो तथा व्यापारियो की एक बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें होली के त्यौहार पर डीजे न बजाने तथा शराब पीकर हुडदंग मचाने बालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु ने क्षेत्रवासियो से अपील की कि लोग किसी की बिना सहमति के रंग न डाले जिससे कोई विवाद हो त्यौहार को राजी खुशी पूर्वक मनाये तथा डीजे को अपने घरो तथा मोहल्ले तक सीमित रखे उसे घूम घूम कर बाहनो पर रखकर न बजाये जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा रहे होली पर व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगो की शिकायत पुलिस से करे उनपर कडी कार्यबाही की जायेगी।


प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि होली पर लोग नशे में तेज स्पीड से बाहन चलाते है जिससे घटनाओ होने की प्रबल सम्भाबनाए होती है लोग ऐसा न करे उनके खिलाफ कडी कार्यबाही की जायेगी मगर होली के त्यौहार को कोई भी अराजक तत्व, गुडागर्दी करने के मसुवे रखता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें होली के त्यौहार पर पुलिस पूरी तरह सजग रहेगी इस अवसर पर चेयरमेन सुनील जौली, महाबीर सिंह यादव, ग्राम प्रधान बंटू यादव, कोमल यादव, राजपाल यादव, जानकी प्रसाद, राजेश यादव, चन्द्रशेखर, मनोज कुमार, के अलावा सभासद सत्यबीर सिंह, राजकुमार गुप्ता, मु0 नईम, पूर्व सभासद मु0 जहीर, के अलावा नंदू तोमर, शीलू तोमर, राजेश चौहान, कुलदीप कुमार, यदुवीर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक