हलवाइयों व चाट पकौड़ी के ठेलों की दुकानें पर धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा प्रयोग


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर क्षेत्र में सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलैंडरों की कमर्शियल कार्यों के लिए प्रयोग पर रोक लगाई गई है परन्तु फिर भी नगर क्षेत्र में होटल व हलवाइयों की दुकानों के साथ-साथ चाय, चाट-टिक्की की दुकान पर भी घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग धड़ल्लें से किया जा रहा है।


इससे नगर में गैस की कमी पैदा हो गई है। उपभोक्ताओं को अब गैस सिलेंडर कई-कई दिनों बाद मिल रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से घरेलू गैस का उपयोग करने वालों पर कोई कार्रवाई न करने के कारण गैस उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। नगर के मैन बाज़ार, बस स्टैंड, छिमारा रोड, स्टेशन रोड, रामलीला रोड सहित अनेक गली चौराहों पर बनी हलवाई की दुकानों, चाय की दुकानों, होटलों सहित फास्ट फूड से लेकर रेहड़ियों तक पर घरेलू गैस के सिलेंडर सरेआम उपयोग किए जा रहे हैं। लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग इसकी ओर आख मूंदे बैठा है। इस संबंधी पत्रकारों ने हलवाइयों से पूछा तो उन्होंने अपना नाम न छापने की शर्त रखते हुए कहा कि डी.एफ सी. सभी दुकानें चैक करने नहीं आ सकते क्योंकि दुकानदार विभाग को महीना भरते हैं। ईसीलिये हम सभी घरेलू सिलेंडर धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।




इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक