एडीएम ने मॉडर्न तहसील का किया निरीक्षण, पट्टा रजिस्टर में पायी खामियां


उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर क्षेत्र में एडीएम ने मॉडर्न तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पट्टा रजिस्टर में खामियां पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।


मॉडर्न तहसील में एडीएम ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किये गए निरीक्षण में रिकार्ड रूम में दस्तावेजों का भी रख रखाव ठीक नहीं पाया गया। तहसीलदार को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वसूली में भी तेजी लाने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान तहसील में हड़कंप मचा रहा। एलआर एक्ट के मुकदमा लंबी तारीख न देने की बात कही। दो घंटे तक चले निरीक्षण में उन्हें पट्टा रजिस्टर में कई खामियां मिली। साथ ही कृषि आवंटन संबंधी पूर्व की पत्रावलियों के बने रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कम्प्यूटराइज्ड खतौनी के विषय में जानकारी जुटाई। रिकार्ड रूम में रखरखाव ठीक नहीं पाया गया। रूम में रखे दस्तावेजों में गोस्वारा न मिलने पर कर्मचारी की फटकार लगाकर दस्तावेजों को दुरुस्त करने की बात कही। इसके अलावा कृषि और आवास आवंटन में भी खामियां पाई गई। एडीएम ने तहसीलदार को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बसूली की कार्रवाई में तेजी लाने को भी निर्देशित किया। एलआर एक्ट के चल रहे  मुकदमा की सुनवाई कर शीघ्र निस्तारण करने के आदेश देकर कहा कि मुकदमों में लंबी तारीख न देकर जल्द ही सुनवाई करे।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक