दुस्साहसिक वारदात, थाने की नाक के नीचे लाखों की चोरी, व्यापारियों ने किया बाजार बंद


आगरा जिले के थाना  अछनेरा क्षेत्र का मामला सामने आया है भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल के गोदाम को बदमाशों ने बनाया निशाना


गुस्साये व्यापारियों ने किया बाजार बंद अपराधियों में पुलिस का खौफ़ खत्म हो गया है।क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं


गुरुवार रात्रि चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष के गोदाम को ही निशाना बना डाला।लाखों रुपये का माल समेटकर आराम से फरार हो गये


उत्तर प्रदेश(आगरा):- कस्बा अछनेरा के भरतपुर रोड पर थाने के सामने भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल का गोदाम है।मनीष अपने पिता और व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण सिंघल के साथ संयुक्त व्यापार करता है। शुक्रवार सुबह मनीष अपने गोदाम पर पहुंचा।मुख्य शटर को उठाते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी।छत का टट्टर कटा हुआ था।सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था।वहीं दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही व्यापारियों का जमावड़ा लग गया।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और नगर पालिका चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल की अगुवाई में व्यापारी धरने पर बैठ गये।पूरा बाजार बंद करा दिया गया।पुलिस प्रशासन की सांसें फूलने लगीं।धरना स्थल पर कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी होने लगी।क्षेत्राधिकारी बीएसवीर कुमार ने व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत किया।इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि आये दिन की घटनाओं से व्यापारियों का व्यापार करना दुश्वार हो गया है।दुकान खोलकर बैठो तो दबंग लोग आकर अभद्रता करते हैं वहीं दुकान बंद करके जाओ तो चोर अपना निशाना बनाते हैं।उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र ही घटना का खुलासा और चोरी हुए सामान की बरामदगी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन बाजार बंदी कर दी जायेगी।क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सात दिन के अंदर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।मनीष सिंघल की तहरीर के अनुसार लगभग 20 हजार की नगदी, लैपटॉप, कैमरा समेत लाखों रुपये की चोरी हुई है। धरनास्थल पर बृजमोहन अग्रवाल,अंशुल अग्रवाल, ग्याप्रसाद, सतीश वर्मा, राकेश, महेश मलिकपुरिया, नेमसिंह आदि थे।


व्यापारियों ने जुए और सट्टे पर की सख्ती की मांग
धरनास्थल पर लोगों में गुस्सा था कि कस्बा क्षेत्र में जुआ और सत्ता चरम पर है।गलियों में सट्टे की गद्दियाँ खुली हुई हैं।खुलेआम जुए की फड़ सज रही हैं।वहीं चौराहों पर नशीले पदार्थों की बिक्री होती है।सीओ ने आपराधिक कृत्यों पर लगाम लगाने और इसमें संलिप्त लोगों की धरपकड़ के निर्देश थाना प्रभारी को दिये।


सांसद और राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान
घटना की जानकारी मिलने पर सत्तापक्ष भी हरकत में आ गया।अपनी ही पार्टी के नुमाइंदे के यहां हुई घटना से जनप्रतिनिधि भी चिंतित दिखे।क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर और राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने पीड़ित व्यापारी से दूरभाष पर बात की।इसके बाद क्षेत्राधिकारी को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिये।


आगरा संवाददाता:- नौशाद कुरैशी